नानपारा बहराइच। रविवार को तड़के सुबह समय करीब 4:00 बजे के करीब करंट लगने से छः लोगों की हुई दर्दनाक मौत से गांव में मातम का माहौल है। एक साथ 6 कब्रों को देखकर लोगों का दिल दहल उठा। थाना कोतवाली नानपारा क्षेत्र अंतर्गत नवाबगंज नानपारा मार्ग से मासूपुर भग्गड़वा सम्पर्क मार्ग पर दिल दहला देने वाला हादसे से लोग सहम गये। भग्गड़वा गांव के लोग ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाल रहे थे जुलूस में चल रहे रौजे में स्टील का पाइप हाईटेंशन तार से टकरा जाने से मौके पर ही 5 बच्चों की दर्दनाक मौत व एक व्यक्ति का उपचार के दौरान मौत हो गयी। जिससे लोग काफी सहमे हुए दिखे। वहीं एक साथ छः कब्रों को देखकर लोग अपने आँसुओं को नही रोक पाये।